राजधानी एक्सप्रेस में अचानक लगी आग , बालबाल बचे नवायुक्त 37 अपर कलेक्टर

564 By 7newsindia.in Mon, May 21st 2018 / 13:29:21 कानून-अपराध     

सर्वेश त्यागी, (ब्यूरो)
ग्वालियर। नई दिल्ली से चलकर विशाखापटनम  की ओर जाने वाली  एसी एपी  एक्सप्रेस में आज सुबह ग्वालियर से निकलते ही बिरलानगर पुल के पास अचानक से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे के आला आधिकारी मौके पर पहुंच गए है।  जानकारी के अनुसार दिल्ली से  विशाखापट्नम से  जाने वाली ट्रेन एसी एपी  एक्सप्रेस ग्वालियर से दोपहर के समय दिल्ली की ओर जा रही थी। अभी ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से पहले  बिरलानगर पुल के पास पहुंची ही थी कि ट्रेन के कोच बी 6 व बी 7 में अचानक  आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन के ड्रायवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका तब तक आग ने आसपास के डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया ।

       घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे बोर्ड के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। वहीं आग को बुझाने के लिए दमकल की गाडियां पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक जनहानि की सूचना नहीं है।

37 डिप्टी कलेक्टर बाल बाल बचे।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जिस बोगी में आग लगी उस बोगी में ट्रेंनिग करके लौट रहे 37 डिप्टी कलेक्टर बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है  ये अधिकारी ट्रेनिंग करके इसी ट्रेन से वापस लौट रहे थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर