ग्वालियर में बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही वैन में लगी आग, 11 बच्चे झुलसे

485 By 7newsindia.in Fri, Feb 16th 2018 / 15:45:55 कानून-अपराध     

ग्वालियर। इंदौर में हुए डीपीएस बस हादसे के बाद भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई खास कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। शुक्रवार दोपहर ग्वालियर में उसे समय 11 स्कूली बच्चों की जान पर बन आई, जब एक स्कूली वैन में अचानक आग लग गई। आग देख वैन चालक ने तत्काल गाड़ी रोकी। लोग जब तक बच्चों को उतार पाते आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई बच्चे झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

- मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर छुट्‌टी के बाद सेंट जोसेफ स्कूल से एक मारुती वैन बच्चों छोड़ने उनके घर जा रही थी। स्कूल कुछ दूर पहुंचने के बाद वैन में अचानक धुआं उठा और फिर आग भभक गई। आग देख बच्चे शोर मचाने लगे।

- बच्चों की आवाज सुन ड्राइवर ने तत्काल वैन रोकी और बच्चों को निकालने लगा। वैन में आग देख लोग भी दौड़कर पहुंचे और बच्चों को निकालने लगे। जब तक लोग बच्चों को बाहर निकाल पाते कई बच्चे आग की चपेट में आ चुके थे।

- आग में झुलसे बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। गनीमत रही कि समय रहने बच्चों को बाहर निकाल लिया गया नहीं तो बड़ा हादसे हो सकता था।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर