मप्र ओर राजस्थान के ज्वाइंट सीक्रेट ऑपरेशन में ग्वालियर बड़े भ्रूण लिंग परीक्षण का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

696 By 7newsindia.in Tue, Jun 5th 2018 / 16:30:00 कानून-अपराध     

सर्वेश त्यागी
ग्वालियर । डिकाय आपरेशन कर भ्रूण लिंग जांच एवं अनाधिकृत रूप से गर्भसमापन करने में ग्वालियर के दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। पीसीपीएनडीटी दल ने मंगलवार तड़के ग्वालियर में इंटरस्टेट डिकाय ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त दो दलाल ग्वालियर के मुरार निवासी 20 वर्षीय जितेन्द्र यादव एवं तानसेन नगर निवासी 47 वर्षीय मदनमोहन को गिरफ्तार कर लिया है। ये ऑपरेशन राजस्थान और मप्र ने मिलकर किया। सूचना मिलने पर किया ऑपरेशन। ग्वालियर से सटे सीमावर्ती जिले धौलपुर व भरतपुर की गर्भवती महिलाओं की ग्वालियर में जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना मिल रही थी। उन्होंने बताया कि टीम में शामिल सहयोगी ने दलाल जितेन्द्र से सम्पर्क किया। दलाल ने 30 हजार में भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने की बात कही। दलाल ने डिकाय गर्भवती महिला व सहयोगी को मंगलवार रात को ग्वालिय के मुरार क्षेत्र में स्थित तंग गलियों में अंदर लेकर गया। वहां पहले से मौजूद किसी दूसरे व्यक्ति ने डिकाय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। सहयोगी का ईशारा मिलते ही टीम ने छापा मारकर दोनों दलाल जितेन्द्र व मदनमोहन को गिरफ्तार कर डिकाय राशि बरामद की है। अंधेरे का फायदा उठाकर भ्रूण लिंग जांच करने वाला व्यक्ति मशीन लेकर फरार हो गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है एवं तीसरे अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। इन्होने दिया ऑपरेशन को अंजाम। इस डिकाय कार्यवाही में ग्वालियर से डॉ अमित रघुवंशी एव ऋषि बोहरे शामिल रहे। वही रजिस्थान से सीआई सीताराम, पूरणमल, कांस्टेबल विजयपाल, लालूराम के साथ जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक धौलपुर पंकज शुक्ला, भरतपुर के प्रवीण चौधरी, दौसा के मुनीन्द्र एवं दौसा के डाटा प्रबंधक अमित राठौड़ शामिल थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर