फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज....

657 By 7newsindia.in Sun, Nov 26th 2017 / 19:13:55 कानून-अपराध     

मप्र पुलिस के इतिहास में यह संभवत: पहला अपराधिक मामला होगा, जिसमें पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट से विवादित पोस्ट को स्वत: संज्ञान में लेकर यूजर के खिलाफ बलात्कार की धारा 376 समेत अन्य आईटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर खरगोन पुलिस ने नीमच निवासी न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के विकास अधिकारी जिनेन्द्र सुराना के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

देशभर में फिल्म पद्मावती के विरोध का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि "पद्मावती अवार्ड" की आपत्तिजनक पोस्ट ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। एसपी डी कल्याण चक्रवर्ती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 24 नवम्बर को नीमच निवासी जिनेन्द्र सुराना ने फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट डाली है। पोस्ट में लिखा गया है कि मध्यप्रदेश में रेप करवाओ और पद्मावती अवार्ड पाओ सरकार की नई घोषणा। 

एसपी चक्रवर्ती ने बताया की सोशल मीडिया फेसबुक पर की गई इस विवादित पोस्ट से महिलाओं का मान भंग करने का दुष्प्रेणा मानते हुए कोतवाली थाने मे धारा 376/117 292, 505 (2), 67( क) के तहत प्रदेश मे सम्भत: पहला प्रकरण दर्ज किया गया है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर