विभागीय जांच लंबित रखने के आरोप में अपर कलेक्टर भिण्ड टी.एन.सिंह को कमिश्नर डॉ. अग्रवाल ने दिया कारण बताओं नोटिस

589 By 7newsindia.in Wed, Dec 13th 2017 / 18:38:07 कानून-अपराध     

मुरैना | दो विभागीय जांचो को अनावश्यक रूप में लंबित रखने, अनियमितताओं से संबंधित आरोपों की सत्यता की जांच न करने के आरोप में भिण्ड के अपर कलेक्टर एवं विभागीय जांच अधिकारी श्री टी.एन.सिंह के खिलाफ चंबल संभाग के कमिश्नर डा.एम.के.अग्रवाल ने श्री सिंह की दो वेतनवृद्धि अंसंचयी प्रभाव से रोकने संबंधी कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

    कमिश्नर श्री अग्रवाल ने नोटिस में उल्लेख किया है कि अपर कलेक्टर श्री टी.एन.सिंह को भिण्ड के तत्कालिन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बी.बी.अग्निहोत्री जो वर्तमान में उपायुक्त भू अभिलेख एवं बन्दोवस्त विभाग में है, के शासकीय कार्य में की गई अनियमितताओं से जांच संबंधी आरोपों की सत्यता की जांच कराये जाने के लिए म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 14(2) के तहत जांच अधिकारी नियुक्त किया था। श्री टी.एन.सिंह को निर्धारित समय अवधि में जांच पूर्ण कर जांच प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत के साथ कलेक्टर जिला भिण्ड के माध्यम से जांच प्रतिवेदन भिजवाने के निर्देश दिए गए थे। किन्तु श्री सिंह ने यह जांच अभी तक पूर्ण नही की है। जांच अभी तक लंबित है। इसी तरह रौन के तहसीलदार मोहन सिंह परिहार की विभागीय जांच भी लंबित रखने के आरोप में कमिश्नर श्री अग्रवाल ने अपर कलेक्टर श्री टी.एन.सिंह के खिलाफ म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 166 के नियम 16 के अंतर्गत के तहत कार्यवाही करते हुए दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की लघुशास्ति अधिरोपित करने का कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर