ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर रीडर को पकड़ा, जमीन के पेपर्स में संशोधन करवाने के एवज में 2 हजार की रिश्वत ले रहा था

534 By 7newsindia.in Mon, Jan 1st 2018 / 18:12:52 कानून-अपराध     

ग्वालियर  / सर्वेश त्यागी
नये साल की शुरूआत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर रीडर को पकड़ कर की है। यह रीडर जमीन के पेपर्स में संशोधन करवाने के एवज में 2 हजार की रिश्वत ले रहा था। जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह को खबर मिली थी कि दतिया निवासी गौरीशंकर लोधी से नायब तहसीलदार भांडेर दतिया के रीडर महेश जाटव ने जमीन के पेपर्स में संशोधन करवाने हेतु रिश्वत मांगी है। मोलभाव के बाद सौदा दो हजार में तय हुआ। आज गौरीशंकर लोधी ने लोकायुक्त पुलिस को खबर कर रीडर महेश जाटव को रिश्वत देने को बुलाया। जैसे ही रीडर ने रिश्वत के पैसे लिये वैसे ही लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों उसे धर दबोचा। हाथ धुलाने पर रीडर के हाथों से रंग निकलने लगा। पुलिस अब आरोपी रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर