मध्य प्रदेश: भारत माता की जय.... के नारे से भड़का Convent School, 20 छात्रों को किया बाहर

712 By 7newsindia.in Mon, Jan 15th 2018 / 18:48:57 कानून-अपराध     
मध्य प्रदेश में स्कूली छात्रों को भारत माता की जय बोलना भारी पड़ गया. स्कूल प्रशासन छात्रों के भारत माता की जय बोलने से इतना खफा हो गया कि उन्हें एग्जाम देने से रोक दिया. मामला मध्य प्रदेश के रतलाम का है. यहां एक स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर 20 छात्रों को स्कूल से बाहर कर दिया गया. यहां तक कि उन्हें प्रीबोर्ड की परीक्षा देने से भी रोक दिया गया. नामली कस्बे के कॉन्वेंट स्कूल में ये घटना शुक्रवार को सामने आई. जब नवीं क्लास के छात्रों पर कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन ने यह कार्रवाई की. हालांकि, स्कूल प्रशासन के इस कदम के बाद परिजन थाने पहुंच गए, जिसके बाद पूरे मामले को शांत कराने की कोशिस की गई जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है जबकि प्रशासन के आला अधिकारी जाँच की बात कह रहे हैं अब ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि हमारे देश कि दुर्दसा करने वाले कोई औए नहीं बल्कि अपने ही लोग है जब हम भारतवासी है तो हम भारत माता की जय क्यों नहीं बोल सकते है जबकि अभिव्यक्ति की आजादी यहाँ सभी को है यहाँ इंसान स्वतंत्र है तो फिर हम जब अपने ही देश में भारत माता की जय नहीं बोल सकते तो फिर आगे कैसे हालात होगे ये आप बड़े ही अच्छे तरीके से समझ सकते है|
हालाँकि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जिसमे भारत माता की जय या फिर राष्ट्रध्वज हो या फिर चाहे वन्देमातरम गीत हो या राष्ट्रगान हो भारत में रहने वाले ही इन सभी लोगों का विरोध कर रहे थे और करते है क्यों कि कुछ देशद्रोही है जो देश में बैठे है और उनकी वामपंथी जो विचारधारा है|
उसी हिसाब से वो हिंदुस्तान में जन्म लेकर अपनों के ख़िलाफ़ ही जहर उगलते है और जो देशविरोधी बयान बाजी करेगा उसके समर्थन में खड़े होंगे और वो कोई आम आदमी भी नही होते है बल्कि वे एक सेलिब्रिटी होते है जिसे अक्सर लोग अपना आइकॉन समझ लेते है लेकिन ये उनकी सबसे बड़ी भूल है|

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर