स्टेट बैंक में डकैती की योजना बनाते बिहार के 13 डकैत गिरफ्तार, 2 कट्टा और हथियार बरामद

696 By 7newsindia.in Fri, Mar 23rd 2018 / 07:14:41 कानून-अपराध     

अंबिकापुर  | (अपराध संवाददाता)  कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात अंबिकापुर के बांसबाड़ी, शंकरघाट के पास डकैती की योजना बनाते अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. डकैत भारतीय स्टेट बैंक, अंबिकापुर के मुख्य शाखा में डकैती डालने की योजना बना रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सभी को वारदात से पहले ही धर दबोचा. उनके पास से 2 कट्टा, चार कारतूस, तलवार, बोलेरो और पिकअप भी बरामद किया गया है.

सरगुजा जिले में चोरी और डकैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसे देखते हुए आईजी हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा संंदिग्धों पर नजर रखने तथा रात्रि गश्त व वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए थे. इसी कड़ी में, बुधवार की रात कोतवाली टीआई के नेतृत्व में पुलिस अमला रामानुजगंज मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि शंकरघाट स्थित बांसबाड़ी में दर्जन भर लोग संदिग्ध रूप से देखे गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद डकैती की योजना का पर्दाफाश होते ही उन सभी डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर