राष्ट्रीय नव वर्ष अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन

519 By 7newsindia.in Thu, Mar 22nd 2018 / 19:56:32 बिहार     

अजय कुमार, संवाददाता
नालंदा :- भारतीय स्वतंत्र शिक्षक संघ, मानवोत्कर्ष एवं कृति सेवालय के संयुक्त तत्वाव्धान में राष्ट्रीय नव वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन बिहार शरीफ स्थित ब्रिलियंट कॉन्वेंट विद्यालय में मनाया गया। साथ ही बिहार के सृजन दिवस होने के कारण बिहार दिवस को भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भारतीय स्वतंत्र शिक्षक संघ के अध्यक्ष भारत मानस ने कहा कि राष्ट्रीय नव वर्ष को मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीयता का विकास एवं संविधान के प्रति श्रद्धा है। इस अवसर पर कवि उमेश प्रसाद उमेश, प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मीकांत सिन्हा , रेखा भारती, धर्मेंद्र कुमार, प्रोफ़ेसर मंजर अली, महेंद्र कुमार विकल ने अपनी बातों को रखा। समारोह का संचालन करते हुए राजा कुमार ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में जोश और प्रेरणा का संचार होता है। इस कार्यक्रम में युवा एवं साहित्य से लगाव रखने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन ब्रिलियंट कॉन्वेंट के निदेशक डॉ. शशिभूषण कुमार ने किया। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर