बिहारी भईया द्वारा लिखित रेलवे रीजनिंग प्रैक्टिस वर्कबुक 24 अप्रैल से उपलब्ध

730 By 7newsindia.in Thu, Apr 5th 2018 / 06:33:33 बिहार     

सौरभ कुमार, संवाददाता
पटना : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिये होने वाली तैयारी अब पहले से कहीं ज्यादा मेहनत, योजना और सही मार्गदर्शन और संसाधनों पर निर्भर करती है। जहाँ सही पुस्तकों का चयन और उनकी समय पर उपलब्धता बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसी कड़ी में राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में स्थित बी एन्ड सी अकादमी के संस्थापक सह निदेशक बिहारी भईया द्वारा लिखित रेलवे रीजनिंग प्रैक्टिस वर्कबुक 24 अप्रैल से बिहार, झारखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के सभी बुक स्टॉलो पर उपलब्ध होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए बिहारी भईया ने बताया कि यह पुस्तक रेलवे की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मार्गदर्शक का कार्य करेगा। बिहारी भईया ने कहा कि यह किताब उन छात्रों के लिए सबसे उपयोगी है जो रेलवे भर्ती बोर्ड में परीक्षा देना चाहते हैं। यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है। लेखक बिहारी भईया बताते हैं कि इस किताब को उन्होने मनोवैज्ञानिक और अभिरुचि परीक्षण की धारणा को बताते हुए , विभिन्न ट्रिक्स के माध्यम से छात्रों को शत-प्रतिशत प्रश्न हल करने योग्य बनाया है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर