बिहार टेट एवं सी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित

723 By 7newsindia.in Sun, Mar 18th 2018 / 17:32:48 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता
नालंदा : आज बिहार शरीफ के श्रम कल्याण मैदान में बिहार टेट एवं सी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष अभिनव कुमार ने कहा कि कि टेट पास अभ्यर्थियों को अभी तक प्रमाण पत्र नहीं मिला है और उनकी बहाली का रास्ता भी नहीं दिखाई दे रहा है। सरकार को जल्द से जल्द इस पर कोई फैसला लेना चाहिए। अभिनव कुमार ने बताया कि यदि 31 मार्च तक सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेती है तो आंदोलन किया जाएगा। अभिनव कुमार ने कहा कि सभी लोगों को भी इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए। इस मौके पर महाबोधि महाविद्यालय बीएड कॉलेज टेट में सफल अभ्यर्थी अवनीश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के पास शिक्षक के अधिकतर पद खाली हैं , लेकिन उसके बावजूद भी बिहार सरकार सुस्त रवैया अपना रही है, जो कि शिक्षा के क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और हम लोगों को इसका विरोध करना चाहिए। बैठक को रंजन, आशुतोष, गौरव, नीतीश, मदन आदि प्रमुख लोगों ने भी संबोधित किया। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर