रेलवे के स्पेशल कोचिंग सेंटर बी एंड सी एकेडमी का हुआ शुभारंभ

467 By 7newsindia.in Sun, Mar 18th 2018 / 07:56:02 बिहार     

सौरभ कुमार, संवाददाता
पटना : रेलवे के विद्यार्थियों के लिए अब राजधानी पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में रेलवे की नौकरी से सम्बंधित स्पेशल कोचिंग सेंटर बी एंड सी एकेडमी का शुभारंभ हुआ, जहां सिर्फ और सिर्फ रेलवे की तैयारी कराई जाएगी। बी एंड सी एकेडमी में पटना, इलाहाबाद, कोटा एवं दिल्ली के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा रेलवे की संपूर्ण तैयारी कराने की व्यवस्था है। इस मौके पर कोचिंग सेंटर के संस्थापक सह निदेशक बिहारी भईया, समन्वयक निदेशक उपेंद्र कुमार चौधरी , प्रबंध निदेशक ई. विक्रम कुमार गुप्ता , संस्थापक सदस्य राज , पंकज कुमार मिश्रा, पवन, इंद्रजीत, सौरभ कुमार, प्रेम रंजन, अमरजीत संगम, चंदन, प्रशांत, बब्लू , अमरजीत सहित अन्य गण्यमान लोग मौजूद थे। 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर