प्रतियोगी परीक्षाओं मे शत - प्रतिशत सफलता दिलाना ही मेरा उद्देश्य :- बिहारी भईया

448 By 7newsindia.in Tue, Mar 6th 2018 / 10:37:16 बिहार     

पटना : आजकल हर कोई व्यक्ति रेलवे की सरकारी नौकरी चाहता है। रेलवे सेक्टर में जॉब्स पाना सबसे सुरक्षित माना जाता है। हर वर्ष रेलवे भर्ती बोर्ड ए, बी, सी और डी ग्रुप पदों हेतु सरकारी जॉब्स प्रोवाइड कराता है, जिसमे हजारो उम्मीदवार होने वाली परीक्षा में भाग लेते है और परीक्षा में सफलता पाने के लिए जी - तोड़ मेहनत भी करते है। जो विधार्थी रेलवे भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उनके समक्ष कुछ समस्याएं होती है जो विधार्थी को तनाव से भर देती है। जैसे परीक्षा का पैटर्न क्या है? परीक्षा की समय अवधि क्या है? परीक्षा में सफलता पाने के लिए कैसे तैयारी करे ? ऐसी ही कुछ अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए छात्रों को अच्छे कोचिंग की तलाश रहती है। छात्रों की इन्हीं समस्याओं का समाधान कर रहा है राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में बी एंड सी अकादमी। बी एंड सी अकादमी के संस्थापक सह निदेशक बिहारी भईया ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से सेटर का संचालन हो रहा है। हमारा मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओ को प्रतियोगी परीक्षाओं मे शत - प्रतिशत सफलता दिलाना है। उन्होने बताया कि समय के साथ परीक्षा प्रणाली मे आ रहे बदलाव को हम नोटिस करते हैं। छात्रों को नोटस देने के साथ परीक्षाओ की तैयारी के गुर भी सिखाये जाते हैं। हमारे यहां बेहतरीन फैकल्टी है, जो विभिन्न विषय की तैयारी कराते हैं। उन्होने बताया कि कोचिंग से अब तक सैकड़ो छात्र विभिन्न परीक्षाओ मे चयनित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्धारा विधार्थी की सफलता के लिए कई योजनाबद्ध कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत संस्था नियमित रूप से सिलेबस पर आधारित चैप्टर वाईज टेस्ट, पूर्व परीक्षा में पूछे गए सवाल, साप्ताहिक टेस्ट विभिन्न परीक्षा को ध्यान में रखकर मॉडल सेट तथा पूरे सिलेबस पर वृहद टेस्ट सीरीज का आयोजन एक योजनाबद्ध तरीके से नियमित रूप से करती आ रही है और साथ ही साथ छात्रों को सभी स्टडी मैटेरियल बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध करायी जाती है। संस्थान से बड़ी संख्या में छात्रों ने रेलवे, एसएससी, बैंक, टीचर पात्रता परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया है ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर