जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

656 By 7newsindia.in Sun, Mar 4th 2018 / 14:20:39 बिहार     

गौरी शंकर प्रसाद, संवाददाता 
पटना - दानापुर रेल मंडल के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अप  एवं डाउन लाइन पर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान परिचालन भी बाधित हो गया , जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एस एस सी की परीक्षा में पर्ची लीक के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता रविवार को बिहार में राज्यव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओ ने अप डाउन लाइन को बाधित कर दिया जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। गुस्साए कार्यकर्ताओ ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारे लगाते हुए एस एस सी घोटाले की सीबीआई जांच एवं घोटाले में लिप्त एस एस सी अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की मांग कर रहे थे। कार्यकर्ताओ का कहना है कि बार-बार एस एस सी का पर्चा लीक हो जा रहा है, जिससे छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है। बेरोजगारों की लंबी चौड़ी लिस्ट इस सरकार में है। इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र एवं बिहार सरकार के मिली भगत से इस मामले में घोटाला किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि  छात्रों की जब तक एस एस सी पर्चा लीक मामले की सीबीआई जांच का आदेश नहीं दिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।रेलवे सुरक्षा बल के एस आई दीपक कुमार एवं रेल थानाध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों को समझा - बुझाकर हटाया और परिचालन आरंभ कराया गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर