लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा देने के अभियान मे निकल पड़ा है बी एंड सी अकादमी

883 By 7newsindia.in Sat, Mar 3rd 2018 / 19:43:50 बिहार     
सौरभ कुमार, संवाददाता
पटना : आज के दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान लगातार अपनी फीस बढ़ाते जा रहे हैं जिसकी वजह से अधिकतर मेधावी छात्र उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरी से वंचित रह जाते हैं। महॅंगाई के इस दौर में पढ़ना बहुत ही कठिन हो गया है। आज भी ऐसे न जाने कितने विधार्थी हैं , जो आर्थिक ​कमी के कारण पढ़ नही पाते हैं। ऐसे में यदि ऐसा भी कोई संस्थान हो , जहॉंं पर नि:शुल्क शिक्षा मिले तो पता नहीं कितने मेधावियों को अपनी मंजिल पाने में आसानी हो जाये। ऐसा ही एक संस्थान है राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में बी एंड सी अकादमी , जो गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोंगों के लिए आज सहारा बनने जा रहा है, जहॉंं मेधावियों को नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराया जायेगा। आपको ज्ञात हो कि इसमें पढ़ने वाले एक दो नहीं बल्कि सैकडों मेधावी अब तक सरकारी क्षेत्रों में सेवा दे रहे है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे से प्रभावित होकर बी एंड सी अकादमी खासकर लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा देने के अभियान मे निकल पड़ा है। बी एंड सी अकादमी के संस्थापक सह निदेशक बिहारी भईया इस दिशा में कदम उठाते हुए मेधावी छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान शुरु करने जा रहे है। उनका उद्देश्य होनहार छात्राओं को उनकी सही मंजिल तक पहुंचाना है। निदेशक बिहारी भईया ने बताया कि उनकी संस्था के द्धारा प्रति माह 200 लडकियों को निःशुल्क पढ़ाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जायेगा और उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर