अवैध बालू ढुलाई करते दो ट्रैक्टर जब्त

557 By 7newsindia.in Sun, Feb 25th 2018 / 17:19:55 बिहार     

गया से रीना शर्मा 

वजीरगंज :- वजीरगंज पुलिस ने रविवार की सुबह प्रखंड के जमुआवा स्थित ढाढर नदी के बालू घाट से अवैध रूप से बालू लोड करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए वजीरगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामाज्ञा राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस बल ने जमुआवा के नदी के बालू घाट से दो बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया। जब्त ट्रैक्टर को थाने में रखा गया है एवं आवश्यक कारवाई हेतु खनन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर