अखिल भारतीय पासी समाज का राज्यव्यापी धरना- प्रदर्शन संपन्न , माँगे नहीं पूरी होने पर करेंगे राजभवन का घेराव

459 By 7newsindia.in Tue, Feb 20th 2018 / 17:57:17 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : नालंदा जिले के राजगीर प्रखंड के पथरौरा पंचायत के मुखिया सह अखिल भारतीय पासी समाज के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य अनुज कुमार चौधरी के नेतृत्व में आज पटना में आयोजित राज्यव्यापी धरना- प्रदर्शन में अखिल भारतीय पासी समाज, जिला शाखा नालंदा के द्धारा सैकड़ों कार्यकर्ता पटना रवाना हुए। अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले पासी समाज के लोगों को सरकार रोजगार दे और विशेष तौर पर अनुदान दे। उन्होनें कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो पासी समाज के लोग राजभवन के घेराव करने को बाध्य होंगे। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की नीरा नीति की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि ताड़ी को शराब नीति के दायरे से मुक्त करते हुए इस मामले में बने बंदियों को बिना शर्त रिहा कर दे साथ ही साथ जेल अवधि की मजदूरी जोड़कर दी जाए। जब तक नीरा के उठाव एवं बिक्री की समुचित व्यवस्था ग्रामीण स्तर तक नहीं हो जाती तब तक सरकार ताड़ी से प्रतिबंध हटाए। अनुज कुमार चौधरी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की किसी भी चुनाव में राजनीतिक दल के नेता इस समाज के लोगों को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल तो करते है लेकिन धरातल पर उनके लिए कुछ नहीं हो पाता है। आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदारी को लेकर जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये तो आगे आने वाला वक़्त बताएगा। अगर समय की मांग रही तो वे हाथ आजमा सकते है। आपको यहाँ हम बताते चले की पिछले एक दशक से मुखिया अनुज कुमार चौधरी पंचायत ही नहीं, बल्कि पूरे नालंदा जिले में एक कद्दावर नेता की छवि बना रखी है।    

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर