सांसद पप्पू यादव का बख्तियारपुर में किया गया भव्य स्वागत

490 By 7newsindia.in Mon, Feb 19th 2018 / 08:27:50 बिहार     

गौरी शंकर प्रसाद , संवाददाता
पटना :  बख्तियारपुर में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का युवाओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से श्री यादव ने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है। ऐसे में जनता सुरक्षित नहीं है। बिहार में अपराधी, माफिया, नेता और प्रशासन का गठजोड़ इतना मजबूत हो चला है कि आम जनता काफी असुरक्षित महसूस कर रही है। श्री यादव ने यह भी कहा कि बिहार में नेता, माफिया और भ्रष्टाचारी ही सुरक्षित हैं , लेकिन आम जनता पूरी तरह असुरक्षित है। बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले श्री यादव ने सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और दलालों को सरकारी संरक्षण हासिल है। भ्रष्टाचार, अपराध और बिचौलियागिरी बिहार में संस्थागत रूप धारण कर चुका है तथा इस पूरे नेटवर्क को सरकारी प्रशासनिक अधिकारियों का खुला संरक्षण हासिल है। इतना हीं नहीं, बिहार में आम जनता के दु: ख - दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है तथा आम जनता अपने हाल पर जीने को मजबूर है। श्री यादव ने कहा कि नेता इंसानियत के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि जो नेता इंसान को इंसान से मजहब, धर्म, भाषा के नाम पर लड़वाए, गाय और कब्रिस्तान के नाम पर लड़वाए वैसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि नेताओं के द्वारा समाज में धर्म, जाति, मजहब के नाम पर वैमनस्यता फैलाई जा रही है तो ऐसे नेताओं के लिए शूट एट साइट आर्डर ही दिए जाने चाहिए,  ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो सके। समारोह के दौरान कई पार्टी के नेताओं ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सांसद श्री यादव ने आम जनता को संबोधित करते हुए अपने अधिकार के लिए लड़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को जनविरोधी बताया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर