गूंज ने अगलगी से पीड़ितों की सहायता हेतु किया राहत सामग्री का वितरण

474 By 7newsindia.in Mon, Feb 19th 2018 / 08:26:16 बिहार     

राजगीर : बीते 10 फरवरी को राजगीर ब्रह्मकुंड क्षेत्र में आग लगने से कुंड क्षेत्र में अवस्थित 52 फुटपाथ दुकान जलकर राख हो गया था, जिससे सभी पीड़ित दुकानदारों के समक्ष खाने के भी लाले पड़ गए है। ऐसे में सभी पीड़ित दुकानदारों के बीच नई दिल्ली की संस्था गूंज के द्वारा राहत सामग्री , तिरपाल का वितरण गूंज के राज्य समन्वयक शिवजी चतुर्वेदी एवं नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के समन्वयक अमित कुमार पासवान, समाजसेवी विनोद शर्मा के द्वारा वितरण किया गया । इस मौके पर राज्य समन्वयक शिवजी चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह की घटना काफी निंदनीय है, ऐसे मौके पर जिले भर के समाजसेवियों, गैर सरकारी संस्थानों, अधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों को आगे आकर पीड़ितों को मदद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा सभी पीड़ित दुकानदारों को एक क्विंटल अनाज ,बर्तन, कपड़ा, एवं अनुदान राशि देने का प्रावधान है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है , यह बहुत ही अफसोस की बात है। इस मौके पर मंच के संयोजक अमित कुमार पासवान ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर अग्निकांड से पीड़ित लोगों का सामान की क्षति हुई है, इसके बावजूद भी जिला अधिकारी के द्वारा यह कहते हुए मुआवजा व सहयोग करने से इंकार कर दिया हैं कि अग्निकांड आपदा प्रबंधन में नहीं आता है, जबकि आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा इंदिरा आवास एवं राशि देने का प्रावधान है। इस अवसर पर रमेश कुमार पान, डॉ रजनीश रंजन  ,बिजय यादव, अजय कुमार, मुकेश पासवान , धर्मेंद्र पासवान, वार्ड पार्षद सूरज यादव सहित सभी पीड़ित दुकानदार् मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर