बिहार राज्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने अभिनंदन समारोह का किया आयोजन

525 By 7newsindia.in Fri, Feb 16th 2018 / 19:42:51 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : मगध विश्वविद्यालय , बोधगया से सम्बद्ध बिहार राज्य शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के द्वारा वजीरगंज महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन पूर्व मुखिया सह समाजसेवी पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में  भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार विधान पार्षद सदस्य कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व आगत सभी अतिथियों को महाविद्यालय के प्राचार्य  गीता प्रसाद सिंह एवं प्रो नवल किशोर प्रसाद सिंह ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार विधान पार्षद सदस्य कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने कहा कि हमारे देश की पहचान विश्व गुरु के रूप में थी एवं आज़ पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है , लेकिन भारत की पहचान फ़िर से विश्व गुरु के रूप में हो इसके लिये सरकार द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के कार्यकाल में आज़ सभी तरह के व्यवस्थाओ में साकारात्मक विकास हुआ है ।आज़ गाँव गाँव के प्रत्येक घरों में  बिजली ,सड़क , रसोई गैस सहित अनेको कल्याणकारी योजनाएँ चलाकर समाज में नई क्रांति ला दी है ,लेकिन इन सभी कल्याणकारी योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वयन करने की ज़रूरत है , क्योंकि अभी भी तीन वर्ष के कार्यकाल में सभी लोगों तक योजनाएँ नहीँ पहुँच सकी है। उन्होंने कहा कि हर काम में गुणवत्ता की ज़रूरत है चाहे वह शिक्षा हो या स्वास्थ्य , यहाँ तक की किसानों को अपनी धरती माता से गुणवत्तापूर्ण फसल प्राप्त करने के वैज्ञानिक तरीके से गुणात्मक खेती करने की ज़रूरत है। उन्होंने इस दौरान प्रधानमन्त्री का स्वच्छ भारत अभियान , बेटी बचाओ बेटी पढाओ ,डिजिटल इंडिया ,कौशल विकास योजना व अन्य योजनाओ पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिये सभी लोगों को अपनी अपनी मानसिकता को बदलने की ज़रूरत है , तभी हमारे देश के योजनाओं का साकार रूप दिख सकेगा । उन्होंने बिहार सरकार द्वारा सम्बद्ध डिग्री कॉलेज का लम्बित अनुदान को अविलम्ब दिलाने के साथ-साथ वजीरगंज कॉलेज के सत्र 2007-09 इंटर खंड का लम्बित अनुदान को जल्द दिलाने एवं महाविद्यालय के आधारभूत संरचना हेतु चहारदीवारी निर्माण  सहित अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने की बात कही। समारोह के उपरांत विधान पार्षद ने वजीरगंज पावर हाउस के निकट बन रहे पारसनाथ सिंह चैरिटेबल हॉस्पिटल का भी जायजा लिया और समाजसेवी पारसनाथ सिंह जी को गरीबों की सेवा के लिये बनाये जा रहे चैरिटेबल अस्पताल के लिये आभार व्यक्त किया । इस मौके पर कार्यक्रम के संचालक भाजपा नेता  प्रो सुरेन्द्र सिंह ,भाजपा  जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा , जिला महामंत्री राजेश कुमार ,जिला प्रवक्ता योगेश जी , रामनरेश प्रसाद सिंह , भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विनय सिंह , पूर्व महामंत्री प्रो अनिल सिंह सहित वजीरगंज कॉलेज के प्रो धर्मेन्द्र कुमार ,प्रो महेंद्र कुमार ,प्रो कृष्णदेव प्रसाद ,प्रो सुनील कुमार सहित सैकडों की संख्या में भाजपा नेता एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर