न्यू आर्यन पब्लिक स्कूल के छात्र ने सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी

870 By 7newsindia.in Fri, Feb 16th 2018 / 13:25:58 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : नालंदा जिले के राजगीर स्थित न्यू आर्यन पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नित्य - प्रतिदिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस वर्ष विधालय के छात्र सोनू कुमार ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर विधालय का नाम रोशन किया है। विधालय के प्राचार्य मनोहर कुमार चौधरी और निदेशिका निर्मला चौधरी ने छात्र सोनू कुमार को इस सफलता के लिए बधाई दी और उसे एक डायरी व कलम देकर सम्मानित भी किया।  

विधालय के प्राचार्य मनोहर कुमार चौधरी ने कहा कि इन बच्चों के बेहतर परिणाम से विधालय को अपने आप मे गर्व महसूस हो रहा है। आज प्रतीत हो रहा है कि विधालय में शिक्षण की व्यवस्था अच्छी है। हमारे बच्चे किसी भी प्रतियोगिता को उतीर्ण करने में सक्षम हैं। प्राचार्य मनोहर कुमार चौधरी ने बताया कि पूरे विधालय के शिक्षकों का प्रयास आज सफल हो गया। विधालय की प्रदर्शन से स्पष्ट है कि यहाँ के छात्र कभी सैनिक तो कभी नवोदय विधालय जैसे आवासीय विधालय में यहाँ के छात्र सफलता प्राप्त करते हैं। इन बच्चों की सफलता से उत्साहित होकर अन्य बच्चों में भी प्रतियोगिता के प्रति गहरी दिलचस्पी दिखाई पड़ रही है। आपको बताते चलें कि विधालय द्धारा सामान्य कक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष तैयारी कराई जाती है। मनोहर कुमार चौधरी ने कहा कि उनके यहां वर्ग शिक्षण के अलावा बुद्धि परीक्षण शक्ति , उच्चारण शुद्धता , भाषण कला संवाद , वाद-  विवाद प्रतियोगिता,  व्यक्तित्व निखार तथा व्यवहारिक गुणों की शिक्षा दी जाती हैं , जिससे छात्रों का व्यक्तित्व विकसित हो सकें और वे आत्मनिर्भर होकर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सके। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर