सामूहिक भंडारे के साथ तीन दिवसीय अखंड - कीर्तन , प्रवचन एवं शिव विवाह सम्पन्न

425 By 7newsindia.in Thu, Feb 15th 2018 / 10:17:45 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : मानव चेतना समिति के तत्वावधान में वजीरगंज प्रखंड के खिरियावां गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में भंडारे के साथ तीन दिवसीय अखंड कीर्तन , शिव - पार्वती विवाह ,रामायण पाठ एवं गीत संगीत प्रवचन समिति के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह की अध्यक्षता बुधवार को सम्पन्न किया गया। प्रवचन के दौरान मानव चेतना समिति के मानस मर्मज्ञ सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रवीन्द्रनाथ सिंह ,कमला प्रसाद सिंह एवं मुन्ना सिंह ने महाशिवरात्रि एवं भगवान शंकर पार्वती के विवाह के बारे में जानकारी देते हुए असुर संहार की चर्चा की। इस दौरान रामायण के राम-भरत प्रसंग के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । इस मौके पर सच्चिदानंद सिंह ,मुसाफिर यादव ,अमीरक प्रसाद ,शम्भू शरण सिंह ,अर्जुन सिंह ,अरविन्द सिंह , धीरेन्द्र सिंह सहित सैकडों ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर