वजीरगंज में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

584 By 7newsindia.in Tue, Feb 13th 2018 / 11:24:05 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : एलिमेंटरी एंड टेक्निकल स्किल कौंसिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में वजीरगंज के भँगौसा एवं अमैठी गांव में उपासना ट्रस्ट एवं अनु विकास संस्थान के बैनर तले रविवार कॊ निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन वजीरगंज क्षेत्र संख्या 15 के जिला परिषद सदस्य डॉ नंदकिशोर प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया । उद्घाटन समारोह कॊ संबोधित करते हुए उपासना ट्रस्ट के राज्य समन्वयक योगेन्द्र सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवतियों कॊ रोजगार देकर स्वरोजगार कॊ बढावा देना एवं बेरोज़गारी पर अंकुश लगाना है। इस मौके पर अनु विकास संस्थान के सचिव साधु शरण दास ,मुखिया लक्ष्मीकान्त प्यारे , शिबनंदन प्रसाद , धीरेन्द्र कुमार वर्मा , रंजीत राणा , ललन प्रसाद , अवर निरीक्षक कामेश्वर प्रसाद यादव सहित अन्य ग्रामीण एवं प्रशिक्षु महिलाएँ व युवतियां मौजूद थे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर