अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है श्री राम डेंटल हॉस्पीटल

691 By 7newsindia.in Sun, Feb 11th 2018 / 11:56:13 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
नालन्दा  :  नालंदा जिले के बिहारशरीफ के बाजार समिति के निकट श्री राम डेंटल हॉस्पीटल के प्रधान दन्त चिकित्सक डॉ. रणधीर भारती एक युवा और तकनीकी रूप से समर्थ दन्त चिकित्सक है और अपने मरीज़ों में अपने सहयोगपूर्ण व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। ये बहुत ही भावुकता के साथ सभी मरीज़ों को इलाज़ करते हैं। पिछले 5 वर्षो से बिहारशरीफ में दन्त चिकित्सक के रूप में सेवा दे रहे डॉ. रणधीर भारती दांतों एवं मसूड़ों की सामान्य बीमारियों के अलावा इमरजेंसी दंत चिकित्सा, डेंटल इम्प्लांट , टेढ़े - मेढे दांतों के इलाज़ में दक्ष हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज़ के लिए केवल गुणवत्तापूर्ण ही नहीं बल्कि इलाज़ करवाते समय दर्दरहित एवं आरामदायक वातावरण का होना भी अत्यंत जरुरी है और वे इस बात का विशेष ख्याल भी रखते हैं । मसूड़ों की सभी बीमारियों, मसूड़ों में खून आना, मुहँ से बदबू आना, पायरिया , मसूड़ों को सही आकार देना, मसूड़ों को उनकी जगह पर बिठाना, मसूड़ों को लाल रंग का करना , आरसीटी सहित अन्य रोगों के इलाज के वे विशेषज्ञ माने जाते है। डॉ. रणधीर भारती ने बताया कि उनके यहाँ बिहारशरीफ के साथ - साथ आसपास के स्थानीय क्षेत्रों से भी मरीज आते हैं। उनके हॉस्पिटल परिसर इम्प्लांट सर्जरी से लेकर दाँतों की हर बीमारियों का इलाज की सुविधा यहाँ है। उन्होंने कहा कि यह क्लिनिक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और यहां दंत रोगों का सफल इलाज अत्याधुनिक तरीके से किया जाता है । 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर