श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के 130वें जन्मोत्सव पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

527 By 7newsindia.in Sun, Feb 11th 2018 / 11:55:38 बिहार     

इम्तियाज़ फोनबेल , संवाददाता 
जमुआवां :- श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 130वां जन्मोत्सव की भव्य शुरुआत गया- नवादा सत्संग केंद्र द्धारा आयोजित जन्मोत्सव का आयोजन वजीरगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुआवां में किया जा रहा है।  इस मौके पर नालंदा जिले के राजगीर के श्री महावीर नेत्रधाम सेवा संस्थान के निदेशक सह भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र मोदी विकास मिशन डॉ. अजय कुमार के द्धारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन करलोगों की आंखों की जांच की गई और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्में व दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया हरिजन नया युग सेवा संघ के सचिव विनोद कुमार ने कहा कि निर्धनता व गरीबी के कारण वैसे लोग जो अपने आंखों की सामान्य स्तर पर हो रही परेशानियों को आर्थिक तंगी के अभाव में जांच नहीं करा पाते हैं और उसके कारण दृष्टि बाधा की चपेट में आ जाते हैं, वैसे लोगों को नेत्र संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए संस्थान अभी लगातार इस तरह का शिविर आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभ से ही गरीबो, अनाथों, असहायों की सेवा करना उनकी प्राथमिकता रही है और इसके लिए मैं सदा प्रयास करता हूं। इस तरह के नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन के बारे में नेत्र चिकित्सक डॉ, अरशद खान ने कहा कि उनका यह शिविर लगाने का कार्यक्रम अप्रैल 2018 तक चलता रहेगा। उनका सपना 2022 तक मोतियाबिंद मुक्त भारत का निर्माण करना है। उन्होनें मौजूद लोगों से शराबबन्दी , दहेजमुक्त विवाह , वृक्षारोपण सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूक होने को कहा। इस मौके पर संस्थान के सचिव दृगपाल प्रसाद , लक्ष्मी देवी , राजीव कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर