श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का जन्मोत्सव की भव्य शुरुआतа

537 By 7newsindia.in Sun, Feb 11th 2018 / 11:42:12 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 130वां जन्मोत्सव की भव्य शुरुआत गया- नवादा सत्संग केंद्र द्वारा आयोजित जन्मोत्सव का आयोजन वजीरगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुआवां में शनिवार को हुआ। जन्मोत्सव का शुभारम्भ संध्या प्रार्थना एवं मनमोहक भक्ति गीतों के साथ हुई। पूज्यपाद आचार्य देव श्री दादा एवं पूज्यनीय बबाई दा की प्रेरणा से आयोजित इस सत्संग में प्रवचन करते हुए ऋत्विक जमुना दा ने कहा कि ठाकुर के पथ पर चलने से ही जगत कल्याण संभव है। ठाकुर जी के विचारों को आज के दौर में मनुष्यों को अपनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा की न मरो, न मारो संभव हो तो मृत्यु को अवलुप्त करो जैसे अनेकों विचार श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी ने जगत कल्याण के लिए दिए हैं ,जो अनुकरणीय है। ऋत्विक प्रेमचंद साव उर्फ़ पप्पू दा ने 'तुम बिन प्रभु कौन पर लगाये......, जय राधे राधे..कृष्ण कृष्ण बोलो रे...., दरश बिना ठाकुर नयन मोरा जागे.... जैसे सुमधुर गीतों से भक्तों को झूमने पर बाध्य कर दिया। प्रवचन के उपरांत ठाकुर जी का जीवन दर्शन परदे पर दिखलाया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। धर्मसभा, मातृसम्मेलन, युवा सम्मेलन एवं रात्रि में सृजन आर्ट्स के निदेशक विजय शंकर पाठक के निदेशन में जागरण का आयोजन किया जाएगा । सत्संग की सफलता के लिए अनुग्रह सिंह, विजय यादव, उपेन्द्र पंडित, जतिन कुमार, बिरेन्द्र चौरसिया, सरयू कुमार, सियाशरण, रंजीत दास, नुनु पंडित, श्रवण कुमार, जगदीश चौरसिया, अनुज साव, संतोष साव, चांदो पंडित, ओमप्रकाश लाल, सन्नी राज व समस्त सत्संगी वृंद जुटे हैं।

Similar Post You May Like

рддрд╛рдЬрд╝рд╛ рдЦрдмрд░