आंतरिक ज्ञान कॊ जगाता है भागवत कथा : किशन बृजवासी

493 By 7newsindia.in Sat, Feb 10th 2018 / 21:48:37 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : भागवत कथा आंतरिक ज्ञान कॊ जगाता है। उक्त बातें गौ सेवा समिति की ओर से वजीरगंज प्रखंड के नकटी महूगाइन गांव में साप्ताहिक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन के प्रवचन के दौरान वृंदावन के कथा भागवत वाचक किशन बृजवासी ने हजारों की संख्या में उपस्थित महिला - पुरुष श्रद्धालुओं कॊ सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के द्वारा धर्म के प्रति सजग होने के लिये यह साप्ताहिक ज्ञान किया जा रहा है , ताकि समाज में धर्म के प्रति आस्था उत्पन्न हो सके। वृंदावन के मंडली के कलाकारों ने राधा-कृष्ण ,भगवान शँकर-पार्वती की मनभावन  नृत्य एवं आकर्षक झांकी से श्रोताओ कॊ मंत्रमुग्ध कर दिया। गौ सेवा समिति के जय सिंह ने बताया कि इस कथा ज्ञान यज्ञ में वृंदावन के कथा वाचक कृष्ण बृजवासी का भागवत कथा का प्रवचन दिया जा रहा है , साथ ही वृंदावन के झांकी मंडली के द्वारा रात्रि में कृष्ण लीला का भी आयोजन किया गया है । इस यज्ञ के सफल संचालन में शंकर प्रसाद ,जितेंद्र प्रसाद सहित महूगाइन गांव के सैकडों ग्रामीणों की महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर