सुशासन की सरकार में अपराधियों पर लगाम नहीँ : - राजीव रंजन

442 By 7newsindia.in Sat, Feb 10th 2018 / 21:47:32 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के कनौदी गांव निवासी युवा नेता सह समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सुशासन की सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि सुशासन की सरकार की डंका पीटने वाले सुशासन बाबू कॊ अगर कुशासन की संज्ञा दी जाय तो कोई अतिशयोक्ति नहीँ होगी। क्योंकि जिस प्रकार से वर्तमान सरकार में बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है , जो जंगल राज़ भाग -2 कॊ दर्शाता रहा है। गया के गेवाल बिगहा कांड तीन मासूमों का अपराधियों द्वारा अपहरण कर एक मासूम तन्नू की हत्या दिन दहाडे कर देना क्या दर्शाता है ? इस तरह की घटना और सरकार के द्वारा अपराध पर नियंत्रण नहीँ ? धिक्कार है ऐसी सरकार पर और इसकी प्रशासनिक व्यवस्था पर ! आज़ बिहार में डकैती, अपहरण, भ्रष्टाचार आदि चरम पर है , फ़िर भी वर्तमान सरकार अपने कॊ सुशासन कह रही है। उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में चारों ओर भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है। किसान बेहाल है। हाल के दिनों में अपहरण और डकैती का ग्राफ उपर चला गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अधिकारियों के माध्यम से कमीशन जा रहा है। कोई भी सरकारी योजना में बिना कमीशन का कार्य कॊ सम्पन्न नहीँ किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से सुशासन की सरकार कॊ आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकने की अपील की है ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर