फतेहपुर ने वजीरगंज कॊ हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

546 By 7newsindia.in Thu, Feb 8th 2018 / 17:05:38 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज: सर्वोदय क्रीड़ा परिषद ,तरवा , वजीरगंज के द्वारा आयोजित केदारनाथ खेल मैदान पर ग्लोबल कप क्रिकेट टूर्नामेंट- 2018 का फाइनल मैच बुधवार कॊ गुलज़ार बिगहा क्रिकेट क्लब ,फतेहपुर एवं सरस्वती क्रिकेट क्लब  के बीच खेला गया ,जिसमें फतेहपुर की टीम ने वजीरगंज की टीम कॊ एक रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से हराकर ग्लोबल ट्राफी पर कब्जा जमाया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फतेहपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 146 रन बनाये। जिसके जवाब में वजीरगंज की टीम 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। फतेहपुर टीम के मंगल मेहरा कॊ "मैन ऑफ द मैच"का पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन वजीरगंज के पूर्व भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर श्री वीरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों कॊ सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी सद्भाव का विकास होता है। टूर्नामेंट के विजेता एवं उप विजेता टीम कॊ वजीरगंज थाना के अवर निरीक्षक रवीन्द्र कुमार पाल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सेलेक्टर  राजीव रंजन ,जदयू के अतिपिछड़ी के प्रखंड अध्यक्ष विनोद शर्मा ,सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सह पूर्व डीडीओ प्रभु रजक ,भाजपा नेता रामनरेश सिंह , सर्वोदय क्रीडा परिषद के अध्यक्ष रामाशंकर यादव उर्फ हप्पू जी ,सचिव मदन साव ,शिव शंकर यादव ,हीरा दास ,एम्पायर अनिल कुमार चौधरी व रवि कुमार रंजन ,स्कोरर राहुल राज़ उर्फ नीतेश , सुधीर यादव सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर