जर्जर पंचायत भवन में चल रहा उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं आँगनवाड़ी केन्द्र

490 By 7newsindia.in Thu, Feb 8th 2018 / 17:00:24 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के बिच्छा पंचायत के बिच्छा गांव के जर्जर पंचायत भवन में स्वास्थ्य उप केन्द्र एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। पंचायत भवन की छत एकदम जर्जर अवस्था में है एवं छत टूट-टूट कर नीचे गिर रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ रहे बच्चे भगवान भरोसे उस जर्जर भवन में पड़ते हैं , लेकिन इस ओर किसी पंचायत प्रतिनिधि एवं विधायक मन्त्री का ध्यान नहीँ है। कभी भी हादसा हो सकता है, जिससे यहाँ कार्यरत कर्मचारियों एवं बच्चों की जान खतरे में है। बिच्छा पंचायत की मुखिया बिंदु देवी ने बताया की जर्जर पंचायत भवन की मरम्मत करने एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का नया भवन निर्माण के लिये तालाब साइड की ज़मीन के किनारे बनाने हेतू प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी कॊ आवेदन दिया गया है ,लेकिन कोई पहल नहीँ की जा रही है । पंचायत भवन जर्जर रहने से पंचायत सचिव कॊ आवश्यक कार्य के लिये दूसरे जगह किराये के मकान में करने कॊ विवश हैं। ग्रामीण रामू चौधरी  ,मुखिया पुत्र सह  प्रतिनिधि विक्रम सेन ,रामोतार यादव ,शिवरतन प्रसाद ,राजेश प्रसाद आदि लोगों ने विभागीय पदाधिकारियों से जर्जर भवन में चल रहे पंचायत भवन सहित आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन बनाने की माँग की है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर