एक महीने के भीतर अस्पतालों में होगी 7,000 नर्सों की तैनाती

395 By 7newsindia.in Wed, Feb 7th 2018 / 11:26:25 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एक-डेढ़ महीने के भीतर सात हजार से अधिक नर्सों की नियुक्ति कर उन्हें राज्य के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर तैनात कर दिया जाएगा। इन नर्सों की परीक्षा एक साल पहले ली गई थी, जिसका रिजल्ट एक महीने के अंदर जारी कर दिया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्रो में एएनएम की सेवा मिलने से बाद बंध्याकरण, टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में पहले से ज्यादा बेहतरी दिखने लगेगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दाखिल मरीजों को 100 रुपये की लागत का भोजन उपलब्ध कराने को विभाग संकल्पित है। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के लिए सिविल सर्जन को वाकिंग इंटरव्यू कर नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को कम करने की कोशिश है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर