प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

441 By 7newsindia.in Mon, Feb 5th 2018 / 17:19:50 बिहार     

रमेश कुमार , संवाददाता 
राजगीर : आज सोमवार को राजगीर की पावन धरती पर अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों के बीच कौशल विकास के उत्थान हेतु सिलाई कटाई प्रशिक्षण का प्रथम बैच के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। विदित हो कि अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र एक ऐसा स्वरोजगार प्रशिक्षण का केंद्र है जो महिलाओं के उत्थान हेतु अनेक रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए कार्य करती है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजगीर के रेलवे स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान  महावीर की पावन धरती पर इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं। इससे महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूती मिलेगी , साथ ही साथ उन्होंने इस प्रशिक्षण को प्रथम कदम बताया। वहीँ , कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के दंत चिकित्सक डॉक्टर सुरभि रंजन ने कहा कि महिलाओं जो अब अबला नहीं सबला है, जरूरत है उन्हें आगे लाने की वो किसी से कम नही है। उन्हें घर के समान देश के आर्थिक विकास के साथ जोड़ने की जरूरत है। इस तरह के प्रशिक्षण देने के लिए अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र की सराहना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षण संस्थान के बिहार राज्य प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने आचार्य महाश्रमण जी के द्धारा चलाए जा रहे अनेक कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रबंधक सह अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास के राज्य कार्यालय के निदेशक मंडल के सदस्य रमेश कुमार पान ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी और नए बैच में नामांकन लेने वाले महिलाओं व बालिकाओं को शुभकामना दी। उन्होंने सभी महिला बालिकाओं को रोजगार से जुड़ने का आह्वान किया। मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रजनीश रंजन ने भी कार्यक्रम की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। प्रमाण पत्र वितरण के वाद प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विभा कुमारी माली टोला राजगीर निवासी को एक सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन साधु शरण सिंह सुमन ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुधीर कुमार, प्रशिक्षिका पिंकी कुमारी , गुलशन कुमार, समाजसेवी प्रीति कुमारी , केंद्र प्रभारी सुनील कुमार ,सुरेश कुमार, समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता , गुड़िया कुमारी, रेखा कुमारी, रुबी कुमारी  सुनीता कुमारी , विक्की कुमार के अलावे सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर