15 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

485 By 7newsindia.in Thu, Feb 1st 2018 / 13:47:52 बिहार     

रमेश कुमार , संवाददाता 
राजगीर : सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के पटना इकाई विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय द्धारा राजगीर में आयोजित 15 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन आज स्थानीय विधायक श्री रवि ज्योति कुमार के द्वारा किया गया। उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लिए जा रहे निर्णय आम जनता के हित में है और जन कल्याणकारी तथा जन उपयोगी है। इस प्रदर्शनी में कुल 51 फोटोग्राफ लगाए गए हैं जिसमें केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए ठोस फैसले को चित्रों एवं शब्दों के माध्यम से दिखाया गया है। प्रदर्शनी का उद्देश्य सरकार के द्वारा आम जनता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों से अवगत कराना है। यह प्रदर्शनी दिनांक 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक राजगीर में आम जनता के लिए सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में केंद्र सरकार के संकल्प बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , सुरक्षित नारी सशक्त नारी, नए भारत की शक्ति युवा शक्ति , बड़े फैसले कड़े फैसले , एक देश एक कर, गांधी जी का सत्याग्रह , भ्रष्टाचार पर लगाम काले धन पर प्रहार , कृषि क्रांति नीली क्रांति , विश्व पटल पर योग का महत्व, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, दिव्यांग जनों का सशक्तिकरण , वंचित को प्राथमिकता , जय विज्ञान आतंकवाद के खिलाफ समस्त प्रहार , डिजिटल इंडिया , मेक इन इंडिया , गंगा सफाई अभियान के तहत नमामि गंगे , स्टार्टअप, डीबीटीएल , महिलाओं के लिए सखी , हिम्मत एप को व भीम एप दिखाया गया है। राजगीर दर्शनीय स्थल पर विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय लखनऊ कार्यालय के उप निदेशक सूर्यकांत त्रिपाठी , पटना कार्यालय के अधिकारी मनीष कुमार उपस्थित रहेंगे । इस मौके पर रेलवे स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा,  मुखिया अनुज कुमार चौधरी, श्री रामजी यादव,  बादल कुमार ,वार्ड पार्षद मीरा कुमारी , वार्ड पार्षद विकास कुमार , समाजसेवी सूरज यादव के अलावा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता वा राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर