पुण्यतिथि पर याद किये गए बापू

603 By 7newsindia.in Tue, Jan 30th 2018 / 15:12:48 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नालंदा जिले के राजगीर के गिरियक रोड स्थित बोस्को पब्लिक स्कूल में बच्चों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।  स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक विजय कुमार चौधरी ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां बच्चों ने दो मिनट का मौन भी रखा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर यह दिन पूरे देश में ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मोहनदास करमचन्द गांधी केवल एक इंसान का नाम नहीं है बल्कि ये नाम है उस सिद्धांत का, जिसको मानने वाला इंसान कभी भी अपने रास्ते से भटक नहीं सकता है। गांधी वो चरित्र है, जो कि भारतीयों की आत्मा में बसता है। ऐनक पहने और हाथों में लाठी लिए गांधी ने देश को केवल अंग्रेजों की गुलामी से आजाद नहीं कराया था, बल्कि ये साबित किया था कि अंहिसा और सच के रास्ते से ही हर लड़ाई जीती जा सकती हैं। उनके व्यक्तित्व को शब्दों में तराशा नहीं जा सकता है। इस मौके पर शिक्षिका रीना सिंह , कंचन, गुड़िया , रश्मि , अंजू , प्रतिमा, सतीश कुमार , गौतम कुमार सहित सभी छात्र - छात्राएं मौजूद थी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर