अब निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी पर लगेगी रोक

435 By 7newsindia.in Tue, Jan 30th 2018 / 15:11:26 बिहार     

जाहिद अकरम , संवाददाता 
पटना : बिहार सरकार अब निजी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों की मनमानी पर रोक लगाने की तैयारी में है। स्कूलों की बढ़ती मनमानी रोकने के लिए सरकार कानून बना रही है। प्रस्तावित कानून को अधिनियम पारित होने के बाद राज्यपाल की मुहर लगने पर इसे लागू किया जाएगा।सरकार शैक्षणिक संस्थानों में फीस की अपर लिमिट तय करने से संबंधित संस्थानों में आधारभूत संरचना को ध्यान में रखेगी। वहीँ दूसरी तरफ तैयार रिपोर्ट में कहा गया है कि सफाई, पेयजल, गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई देने वाले स्कूल और कॉलेजों को अधिक फीस वसूलने की स्वतंत्रता मिल सकती है। ज्ञात हो कि वर्तमान में निजी स्कूल नामांकन समेत विभिन्न मदों में मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं और प्रति वर्ष उनके शुल्क में वृद्धि भी की जा रही है।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर