शिक्षा के साथ संस्कार देता है बोस्को पब्लिक स्कूल

682 By 7newsindia.in Mon, Jan 29th 2018 / 08:12:11 बिहार     

अजय कुमार, संवाददाता 
राजगीर : आज के आधुनिक परिवेश में अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार मिलना कठिन हो गया है। आधुनिकता के इस दौर में शिक्षा व संस्कार के मेल को खत्म होते देख अभिभावकों की चिंता बढ़ती जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक निजी विधालयों की संख्या में बढ़ोतरी तो हुई है लेकिन शिक्षा व संस्कार को लेकर बहुत कम ही विधालय आगे आ पाते हैं। नालन्दा जिले में अगर देखें तो राजगीर के गिरियक रोड स्थित बोस्को पब्लिक स्कूल इस मामले में सबसे आगे है, जहाँ शिक्षा व संस्कार का अजब मेल देखने को मिलता है। अभिभावक भी शिक्षा के साथ संस्कार को देख इस विधालय का नाम लेने से हिचक नहीं रहे हैं। विधालय की विधि व्यवस्था के कारण आज बोस्को पब्लिक स्कूल अभिभावकों की पहली पसंद बन गया है। विधालय में बच्चों की शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी विधालय पूर्ण रूप से ध्यान देता है। विधालय में जहां बच्चों की शिक्षा के लिए अलग-अलग विषय वस्तु के विशेषज्ञ शिक्षकों की व्यवस्था है, वहीं शारीरिक फिटनेस व मानसिक फिटनेस के लिए फिजिकल व संगीत शिक्षक के साथ स्वास्थ्य जांच की सुविधा समय-समय पर उपलब्ध करायी जाती है। शिक्षा व संस्कार के बारे में विधालय के प्राचार्य सह निदेशक विजय कुमार चौधरी का कहना है कि आधुनिकता के दौर में शिक्षा का व्यवसायीकरण हमारे समाज के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है, जो ठीक नहीं है। बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी होना उतना ही आवश्यक है जितना कि जलते दीये के लिए तेल या घी का। हम अपने विधालय के बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार दोनों ही देने का प्रयास करते रहे है। इस मौके पर शिक्षिका रीना सिंह , कंचन, गुड़िया , रश्मि , अंजू , प्रतिमा, सतीश कुमार , गौतम कुमार सहित सभी छात्र - छात्राएं मौजूद थी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर