राजगीर में मां सरस्वती की वंदना से माहौल हुआ भक्तिमय

1171 By 7newsindia.in Mon, Jan 22nd 2018 / 21:19:31 बिहार     

अजय कुमार, संवाददाता 
राजगीर : या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता., के मंत्रोच्चार के बीच सोमवार को जिले में विधा की अधिष्ठात्रि मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। सरस्वती पूजा को लेकर पूरे दिन शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा और लोग पूजा पंडालों में पूजा-अर्चना करने को उमड़ पड़े। सोमवार की सुबह विभिन्न पूजा समिति के लोगों ने पंडालों को विभिन्न अंदाज में सजाने का काम पूरा कर लिया। सरस्वती पूजा को लेकर विभिन्न विधालयों तथा निजी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित की गई। यहां बच्चों में वीणा वरदायनी की पूजा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। राजगीर के बोस्को पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विजय कुमार चौधरी , शिक्षिका रीना सिंह , कंचन, गुड़िया , रश्मि , अंजू , प्रतिमा, सतीश कुमार , गौतम कुमार आदि ने बताया कि मां सरस्वती ज्ञान विवेक, कला व साहित्य की देवी है। इनकी आराधना का उद्देश्य सद्गुणों को बढ़ावा देना व सार्थक सृजन करना है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर