ज्ञान की देवी है माँ सरस्वती : कृष्ण मुरारी

621 By 7newsindia.in Mon, Jan 22nd 2018 / 21:24:18 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : नालंदा जिले के राजगीर के पटेल नगर स्थित आवासीय मगध पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। पूजनोत्सव कार्यक्रम सुबह से लेकर पूरे दिन तक चलता रहा। प्रतिमा स्थल पर छात्र-छात्राओं के द्वारा पूजा अर्चना पश्चात सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रसाद वितरण करते देखे गए। इस मौके पर प्राचार्य कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि बसंत पंचमी पतझड़ के बाद बंसत ऋतु के आगमन की निशानी है। इस पर्व को ज्ञान की देवी सरस्वती के दिन के रूप में भी मनाया जाता है और ज्ञान-सद्बुद्धी के लिए देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती हैं। वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस त्योहार को घरों, मंदिरों के साथ स्कूलों में विशेष रूप से मनाया जाता है, क्योंकि स्कूल को ज्ञान का मंदिर माना जाता है। इस अवसर पर शिक्षक उमाकांत सिंह , सुनील कुमार, पुष्पा कुमारी , रणजीत कुमार , मंटू राज , कुमारी पूजा , संतोष कुमार , सीमा कुमारी , पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर