अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथी दुकानदारों पर कहर , मगर महलों वाले है महफ़ूज

528 By 7newsindia.in Mon, Jan 22nd 2018 / 21:14:17 बिहार     

डा.आर.लाल गुप्ता,संवाददाता 
लखीसराय : किऊल-जमालपुर रेलखंड के सारोबाग, दशरथपुर, धरहरा, अभयपुर, बरियारपुर, कजरा, उरैन, धनौरीरामपुर रेलवे स्टेशनों के निकट स्टेशन व रेलवे जमीन पर अतिक्रमण किए फुटपाथी दुकानदारों को सप्ताह भर पूर्व सुनामी की तरह आए रेलवे पदाधिकारियों ने बिना हील-हुज्जत के अतिक्रमण मुक्त करा लिया , परन्तु रेलवे जमीन को अतिक्रमण किये महलों वाले जो विभिन्न तरह से वर्षो से अतिक्रमण किये बैठे है , उनपर रेलवे विभाग का अतिक्रमण का सुनामी बाल बाँका भी नहीं कर सका जिससे लोगो में विभाग के दोहरे नीति के विरूद्ध में रोष है। बताते चलें कि किऊल - भागलपुर रेलवे के बीच विधुतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है,  जिसे अगले साल के अन्दर संवेदक के द्वारा पूर्ण कर विभाग को सौंपा जाना है। रेलवे पदाधिकारियों के अनुसार , अतिक्रमण मुक्त रेलवे परिसर एहतियात के रूप में किया जा रहा है, ताकि लोग सुरक्षित रहें। परन्तु यह नियम फुटपाथ के साथ तमाम रेलवे अतिक्रमित जमीनी पर होनी चाहिए, चाहे वह महल हीं क्यों न हो। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर