रीवा : नहर में गिरी कार, तीन की मौत, रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग मे अमिलकी गांव मे हुआ हादसा

540 By 7newsindia.in Mon, Jan 1st 2018 / 15:36:30 कानून-अपराध     

रीवा।  नए साल का जश्न मना कर घर लौट रहे कार सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गए| अनियंत्रित होकर कार नहर में जा गिरी, कार में चार युवक सवार थे, इस दुखद हादसे में तीन युवकों की मौत गई| जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर गोविंदगढ़ में पार्टी मना कर लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर अमिलकी नहर में नीचे जा गिरी, हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक किसी तरह बच कर बाहर निकल आया , घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों के शवों को बरामद कर लिया है जबकि एक युवक की तलाश की जा रही थी.... जिसे सुबह घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर से बरामद कर लिया गया है युवको की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतकों में समान थाना क्षेत्र मोहल्ला गुलाब नगर निवासी प्रकाश मिश्रा, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी रोहित दुबे, मिर्जापुर निवासी प्रीतम सिंह शामिल है जबकि जान बचाने में सफल अर्जुन नगर निवासी कबीर खान शामिल, जो घटना के समय गाड़ी का गेट खुलने से बाहर जा गिरा था जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है आपको बता दें कि इस घटना में मृत राजेश मिश्रा अपने परिवार का इकलौता चिराग था सभी युवक टीआरएस कॉलेज के छात्र थे जो नए वर्ष की पार्टी मनाने गोविंदगढ़ पहुंचे थे और वापस आते समय दुर्घटना का शिकार हो गए घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीएसपी भरत दुवे ने बताया कि घटना में बचा युवक कबीर खान के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवको के शव रात में ही गाड़ी से निकाल लिया था जबकि तीसरे युवक  की लाश आज सुबह निकाली गई है तीनों शवों को गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया नशे में गाड़ी चलाने के चलते घटना घटी है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर