हरियाणा के राज्यपाल प्रो. सोलंकी 18 व 19 को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे

443 By 7newsindia.in Tue, Nov 14th 2017 / 15:24:06 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी 18 व 19 नवम्बर को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। प्रो. सोलंकी 18 नवम्बर को लगभग 3.15 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पधारेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल प्रो. सोलंकी 18 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे आईटीएम यूनिवर्सिटी की कन्वोकेशन सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रो. सोलंकी इस कार्यक्रम के बाद व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 
हरियाणा के राज्यपाल 19 नवम्बर को प्रात: 6.15 बजे सड़क मार्ग द्वारा मुरैना जिले के अंतर्गत चंबल राजघाट के लिये रवाना होंगे। प्रो. सोलंकी वहाँ पहुँचकर “योग, प्राणायाम एवं ध्यान शिविर” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राज्यपाल लगभग प्रात: 10.15 बजे वापस व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार पहुँचेंगे। यहाँ से दोपहर बाद 1.30 बजे विमानतल के लिये रवाना होंगे और अपरान्ह 2 बजे चार्टर प्लेन द्वारा एयरफोर्स स्टेशन अम्बाला कैन्ट के लिये प्रस्थान करेंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर