नशीली कफ सिरफ जखीरे के साथ 2 आरोपी मय स्कारपियो वाहन सीधी पुलिस के गिरफ्त में।

1524 By 7newsindia.in Tue, Aug 4th 2020 / 16:27:14 मध्य प्रदेश     

सीधी - पंकज कुमावत पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अंजूलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) सीधी आर0एस0 पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन/विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाकर सीधी के नौजवानो को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने के प्रयास में एक और कार्यवाही।

 
दिनांक  03.08.20 को थाना प्रभारी कोतवाली को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक सफेद रंग की सीधी आर0टी0ओ0 पासिंग स्कारपियों में दो व्यक्ति बहरी तरफ से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ (कोरेक्स) लाने वाले है। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उनि0 भूपेश बैस के अगुआई में टीम गठित कर बहरी तरफ रवाना किया गया। रजडिहा पुल के पास एक सफेद कलर की स्कारपियो तेज गति से आती हुई दिखाई दी जिसे उक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया जिस पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराही स्टाफ द्वारा पीछा करके पकडा गया तथा वाहन की तलाशी ली गई जिसमें 274 शीशी ओनरेक्स कफ सिरफ पाई गई जिसके संबंध में उक्त वाहन में सवार राहुल गुप्ता पिता गुलाब गुप्ता नि0 कुचवाही एवं रावेन्द्र सिंह कौसिक पिता सत्य प्रताप सिंह निवासी उपनी से नशीली कफ सिरफ को रखने व परिवहन के संबंध में कागजात की मांग की गयी किन्तु किसी तरह के कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जिस पर थाना कोतवाली द्वारा ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,21,22 के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियो के पास से 274 शीशी ओनरेक्स कफ सिरफ, 02 नग मोबाईल एवं एक स्कारपियों वाहन जिसका नंबर एमपी 53 टीए 1400 (कुल कीमती 4,37,300 रूपये) जप्त की गई। कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर आरोपियो द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश की सीमा हनुमना जिला रीवा से क्रय कर सीधी जिले में इनके द्वारा परिवहन एवं विक्रय किया जाता रहा है।
 
उक्त कार्यवाही में थाना उनि0 भूपेष बैस, उनि0 आकाष सिंह राजपूत, प्रआर0 तिलकराज सिंह सेंगर, आर0 आजाद खॉन, विक्रम सिंह, सुनील बागरी, अनूप सिंह, आलोक त्रिपाठी एवं आर0 चालक सुरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही जिनको पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर