पत्रकारिता दिवस: 30 मई को प्रेस क्लब में लगाए जाएंगे दिवंगत पत्रकारों के छाया चित्र

644 By 7newsindia.in Tue, May 29th 2018 / 13:44:06 प्रशासनिक     

सर्वेश त्यागी
ग्वालियर। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर 30 मई बुधवार को सांय 5 बजे फूलबाग स्थित प्रेस क्लब भवन में दिवगंत पत्रकारों के छायाचित्र अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मायासिंह होंगी। अध्यक्षता महापौर विवेक नारायाण शेजवलकर करेंगे।
प्रेस क्लव के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि विशेष अतिथि के रूप में साड़ा अध्यक्ष राकेश जादौन, पार्षद डॉ. सतीश सिकरवार, पूर्व अपर संचालक जनसंपर्क आरएमपी सिंह एवं अपर संचालक जीएस मौर्य विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। शर्मा ने बताया कि समाज व राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एवं कलम के धनी पत्रकारों को यादों में बनाए रखने के लिए उनके चित्र लगाकर उन्हें युवा पत्रकारों के लिए आदर्श के तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि ग्वालियर प्रेस क्लब शहर के दिवंगत पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। जिसके तहत शहर के प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार जो दिवगंत हो चुके हैं, उनकी यादों को संजोने के लिए उनके चित्र लगाए जाएंगे। शर्मा ने सभी पत्रकार साथियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहयोग करने का अनुरोध किया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर