Students' के फीडबैक से तय होगी college की grading, छात्र बताएंगे- professor ने कितना सिलेबस कराया और कैसा है पढ़ाने का तरीका

678 By 7newsindia.in Wed, Mar 7th 2018 / 12:27:07 प्रशासनिक     

अब विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्र बताएंगे कि क्लास में टीचर ने कितना प्रतिशत सिलेबस कवर किया है और क्लास में शिक्षक पढ़ाने के लिए कितनी अच्छी तरह से होमवर्क करकेे आएं हंै? इसी तरह संस्थान ने छात्रों को सीखने और आगे बढ़ने के लिए कितने अवसर प्रदान किए और संस्थान में एजुकेशन की क्वालिटी कैसी है? 
दरअसल, नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) अब छात्राें के फीडबैक के आधार पर संस्थानों और शिक्षकों की गुणवत्ता की सही पहचान और आकलन करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए नैक टीचिंग, लर्निंग और इवैल्यूएशन के बारे में छात्र संतुष्टि सर्वेक्षण कराने जा रहा है। इस सर्वे में छात्रों से 21 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी का जवाब देना जरूरी होगा। 

नैक कराएगा छात्र संतुष्टि सर्वेक्षण, इसमें स्टूडेंट्स से पूछे जाएंगे संस्थान की गुणवत्ता तय करने वाले 21 सवाल 

 टीचर्स से जुड़े कुछ इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे   

 

  • क्लास में कितना प्रतिशत सिलेबस कवर किया?  
  • शिक्षक ने कितनी अच्छी तरह से तैयारी की है?  
  •  टीचिंग के लिहाज से छात्रों को सब्जेक्ट के बारे में कितना अच्छा बताया जा रहा है ?   
  • शिक्षकों द्वारा आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया की निष्पक्षता?   
  • असाइनमेंट में छात्र के परफार्मेंस पर कभी कोई चर्चा की है ?  
  • क्या शिक्षकों ने अपेक्षित दक्षताओं, 
  • पाठ्यक्रमाें और कार्यक्रमों के परिणाम के बारे में सूचित किया?   
  • सीखाने के समय कितने प्रतिशत शिक्षक एलसीडी प्रोजेक्टर, मल्टीमीडिया आदि जैसे आईसीटी उपकरणों का प्रयोग करते हैं।   
  • शिक्षक आपको अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेने के प्रोत्साहित करते हैं ?  

 

संस्थान से जुड़े ये सवाल पूछे जाएंगे 

 

  • क्या संस्थान ने छात्र को बेहतर अवसर दिलाने के लिए इंटर्नशिप या स्टूडेंट एक्सचेंज में कोई रुचि दिखाई ?  
  • संस्थान या शिक्षकों द्वारा रोजगार के लिए तैयार करने के लिए व्यवहार कुशलता, जीवन कौशल और रोजगार योग्यता कौशल का आकलन करने या समझाने का प्रयास किया गया ?        

 



ई-मेल पर भेजा जाएगा सर्वे फॉर्म 
सर्वे के लिए सभी संस्थानों को अपने पोर्टल पर नामांकित छात्र-छात्राओं के नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपलोड करना होगा। इसके आधार पर नैक सभी छात्रों को उनके ई-मेल पर सर्वे के प्रश्न और फार्मेट का लिंक भेजेगा। तय समय में यह फॉर्म भरकर जमा करना होगा। 
इस तरह का यह पहला सर्वे 
अभी तक संस्था द्वारा तैयार रिपोर्ट और दो दिन के निरीक्षण के आधार पर आकलन किया जाता था। लेकिन छात्र संस्थान और शिक्षक के बारे में क्या सोचते हैं, इसका सर्वे पहली बार हो रहा है। इस तरह छात्रों के बीच सर्वे पश्चिमी देशों में होता है। डॉ. शशि राय, शिक्षाविद् व यूजीसी की पूर्व सदस्य,  

 

 

................................................................

Contact Us...

7news india,(News portal)
FB-1/19 Shilpi Plaza, Rewa (M.P.) 486001 INDIA
Mb. 09893789308     

www.7newsindia.com 
Email  : 7newsindia.india@gmail.com
facebook: https://www.facebook.com/7india/
twitter : https://twitter.com/7newsindia1
youtube Channel :https://www.youtube.com/channel/UCWip2Amv9otE-hirjWMOFDQ?disable_polymer=true   

..................................................................

 

 


 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर