गणतंत्र दिवस में उद्योग मंत्री करेंगे ध्वजारोहण - लेंगे परेड की सलामी

542 By 7newsindia.in Thu, Jan 25th 2018 / 20:16:59 प्रशासनिक     

रीवा: गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण से समारोह आरंभ होगा। ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे। मुख्य अतिथि श्री शुक्ल इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद विभिन्न दलों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जायेगा। इसके बाद मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान करेंगे। 

समारोह में प्रात: 9.45 बजे से 10 बजे तक विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद मध्यप्रदेश गान एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समारोह में प्रात: 10.45 बजे से 11 बजे तक विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी। इनके माध्यम से शासन की सभी प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित किया जायेगा। समारोह का समापन उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पुरस्कार वितरण से होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि रीवा नगर निगम क्षेत्र में स्थित गवर्मेंट स्कूल क्रमांक एक में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे। 

 गणतंत्र दिवस पर सभी कार्यालयों, शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं एवं सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 7 से 8 बजे के मध्य गरिमा के साथ ध्वज वंदन किया जायेगा

गणतंत्र दिवस की संध्या पर टाउन हाल रीवा में शाम 6 बजे से भारत पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ उद्योग मंत्री श्री शुक्ल करेंगे। इस कार्यक्रम में लोक कलाकारों तथा लोक गायकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। गणतंत्र दिवस पर सभी कार्यालयों, शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं एवं सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 7 से 8 बजे के मध्य गरिमा के साथ ध्वज वंदन किया जायेगा। सभी विकासखण्ड मुख्यालयों, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भी ध्वज वंदन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस पर जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं भी आयोजित की जा रही हैं।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर