पुणे: Head Constable ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 को उतारा मौत के घाट

531 By 7newsindia.in Tue, Jan 16th 2018 / 20:27:44 कानून-अपराध     
महाराष्ट्र के स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएफ) कैम्प में तैनात इंडियन रिजर्व बटालियन के एक हेड कांस्टेबल ने मंगलवार पुणे के नजदीक दौंद टाउन के पास अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
पुणे (रूरल) कंट्रोल के मुताबिक, पुणे से करीब 80 किलोमीटर दूर व्यस्ततम दौंद के बोरावाके नगर और मोरीनगर चौक के पास हेड कांस्टेबल संजय शिंदे अचानक खुलेआम फायरिंग करने लगे। घटना के फौरन बाद शिंदे वहां से भागकर अपने घर में जा छुप गया। हालांकि, पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। 
मृतक की पहचान अनिल जाधव, गोपाल शिंदे और प्रशांत पवार के तौर पर हुई है। इसमें कोई अन्य कैजुअल्टी की कोई ख़बर नहीं है। पुलिस ने बताया कि शिंदे के ऐसा करने की वजह उसकी मानसिक स्थिति है या फिर कोई वजह ये बात अभी साफ नहीं हो पायी है। शिंदे घर के सामने बड़ी तादाद में पुलिस बल और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है जो उसे घर से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर