14366 पहुंच गई सीएम हेल्पलाइन में शिकायत, सबसे अधिक बिजली और राजस्व की परेशानी

486 By 7newsindia.in Tue, Nov 7th 2017 / 12:11:36 प्रशासनिक     

रीवा। सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की बढ़ती संया ने डरा दिया है। शिकायतों की संया अब तक की सबसे ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। 15 हजार का आंकड़ा शिकायतें पार करने वाली हैं। लोगों की शिकायतें 14 हजार 366 तक पहुंच गई हैं। लोगों की शिकायतें हैं कि कम ही नहीं हो रही। वहीं प्रशासन उदासीन बना बैठा है। विभागों में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। फरियाद दबाई जा रही। ऐसे में लोग सीएम हेल्पलाइन में ही ताबड़तोड़ फरियाद पहुंचा रहे। यही वजह है कि प्रशासनिक उदासीनता ने सीएम

Photo
 हेल्पलाइन को रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। अब तक यह आंकड़ा 11 से 12 हजार के बीच ही रहता था, लेकिन पिछले सारे रिकार्ड अब टूट चुके हैं। एल वन से लेकर एल 4 तक की शिकायतों की संया करीब 14 हजार 366 तक पहुंच गई है। यदि ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले दिनों में आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंचते देर नहीं लगेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर