सोन नदी पर मिनी ट्रक लाई से भरा पलटा बाल बाल बचा चालक.

647 By 7newsindia.in Thu, Jan 3rd 2019 / 17:27:28 सीधी     

 .. (सुभाष तिवारी)-सीधी/अमिलिया-:प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया से बहरी टू लेंन रोड बनाने का काम जीवीआर कंपनी को मिला था।परन्तु पूरी रोड़ बना दी थी पर सोन नदी के 1 km के आस पास रोड छोड़ दिया गया है।जिससे जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।इस पुल पर शासन प्रशासन भी इस पार से उस पार का अवबागमन करते रहते है ।परंतु पिछले साल भी एक चार सौ सात पलटी थी।तब भी इस पर शासन प्रशासन ध्यान नही दे रहा है।आज एक मिनी ट्रक लाई से भरा पलट गया है जिससे चालक बाल बाल बच गया है।कब तक मे शासन प्रशासन और साथ मे विधायक सांसद भी कब तक मे आम जनता को निजात दिलाने में सार्थक होंगे।इस पुल पर आए दिन जाम लगता रहता है अभी 2,3 दिन पहले ही सिहावल विधायक का काफिला फसा हुआ था।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर