पनवार में हुई हत्या का पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने किया खुलासा मृतिका का रिश्तेदार ही निकला हत्यारा एक तरफा प्यार बना हत्या का कारण

2572 By 7newsindia.in Thu, Sep 17th 2020 / 09:16:17 सीधी     

 सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनवार चौहान टोला में बीते 4 सितंबर को सुबह 8:00 बजे  एक 24 वर्षीय युवती।  रीना शुक्ला पिता विश्वनाथ राम शुक्ला  की धारदार हथियार से हत्या करअज्ञात आरोपी फरार हो गया था  इस घटना को पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले के मार्गदर्शन पर एवं सायबर सेल के मदद से जमोडी थाना के उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा अपराध क्रमांक 388/20 धारा 302,201 त. हि. के तहत मामला दर्ज कर अपने पुलिस टीम के साथ आरोपी की तलाश में जुट गए जहां जांच में पता चला कि मृतिका का रिश्तेदार ही हत्यारा निकला मृतिका के भाभी का भतीजा  सुभम तिवारी उर्फ ऋषभ तिवारी पिता बीरेंद्र तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी कठार थाना रामपुर नैकिन मृतिका रीना शुक्ला से एक तरफा प्यार कर शादी करना चाहता था जो यह मृतका के परिवार को मंजूर नहीं था और मृतका की शादी दूसरे जगह तय किए हुए थे  जो आरोपी शुभम शुक्ला को नागवार गुजरी और रात 12:00 बजे अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर साइकिल मृतिका के घर 3:00 बजे पहुंचा और घर के बाहर छिपा रहा और सुबह घर के पीछे आंगन में बर्तन धो रही मृतिका के पीछे से कुल्हाड़ी से 6  7 बार वार कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई लोगों की जानकारी के अनुसार हत्या का कारण एक तरफा प्यार बताया जा रहा है आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया 

उक्त कार्यवाही में थाना जमोड़ी से उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा उप निरीक्षक वंदना द्विवेदी उप निरीक्षक तरुण बेड़िया आरक्षक 276 अभिषेक सिंह आरक्षक 540 सत्येंद्र सिंह आरक्षक 559 राहुल रवि आरक्षक 228 रामचरित पांडे आरक्षक 13 बालेंद्र सिंह थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक तिलक राज सिंह आरक्षक 351 सुनील बागरी एवं साइबर सेल से प्रदीप मिश्रा व आनंद कुशवाहा का महत्वपूर्ण

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर