अबैध रेत उत्खनन करने पर 2 जेसीबी को गढ़वा पुलिस ने किया जप्त...

358 By 7newsindia.in Thu, Jan 3rd 2019 / 09:09:26 सीधी     

  चितरंगी/सिंगरौली-:एसपी रियाज इकबाल के निर्देशन एवं थाना प्रभारी गढ़वा अपूर्व भलावी के नेतृत्व में गढ़वा पुलिस ने खनिज विभाग के सहयोग से ठठरा ग्राम पंचायत से अवैध रूप से रेत का खनन कर रही 2 JCB मशीन जप्त कर खनिज विभाग को सुपुर्द की। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़वा अपूर्व भलावी , खनिज निरीक्षक विद्याकान्त तिवारी, आरक्षक वेदप्रकाश शुक्ला, संदीप कुमार, अभिषेक बहादुर, आशीष सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर